हरिद्वार। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा एक बार फिर 101 गरीब और अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया है। इतना ही नहीं बल्कि उनके द्वारा उन्हें घरेलू -सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
बुधवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा अपने जन्मदिन पर क्षेत्र की 101 गरीब और अनाथ कन्याओं के निजी खर्चे पर सामूहिक विवाह को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी खानपुर विधायक द्वारा 501 गरीब और अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है। लक्सर में सम्पन्न हुए इस विवाह में कई एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और सीओ निहारिका सेमवाल सहित तमाम वीआईपी मेहमानों ने भी शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया गया। एक ही मैदान में हिंदू और मुस्लिम जोड़े एक दूसरे के जीवनसाथी बने। गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया गया। वैदिक मंत्रोचार के साथ साथ एक ही पंडाल में निकाह भी पढ़ें गए।
उमेश कुमार ने कहा कि जनसेवा के कार्य जारी रहेंगे। आगे भी इसी तरह निर्धन कन्याओं की शादियां कराने का प्रयास जारी रहेगा। ज्यादा से ज्यादा शादियां कराई जाएंगी और दान दहेज भी दिया जाएगा।