हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के आबादी वाले इलाकों में लगातार जंगली हाथियों के आने का सिलसिला जारी है। बुधवार शाम एक जंगली हाथी रोशनाबाद कोर्ट में घुस आया। हाथी को देखकर कोर्ट में अफरा तफरी मच गई। एक सुरक्षाकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई।
हाथी ने कोर्ट परिसर में लगे एक लोहे के गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया लेकिन छोटी दीवार होने के चलते वो गेट तोड़ पाने में कामयाब नहीं हो पाया। सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को फिर से जंगल में खदेड़ा गया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बाग बगीचों में लगे पेड़ पौधे खाने की तलाश में हाथी रोशनाबाद मुख्यालय तक पहुंच गया था। सूचना मिलते ही उनकी टीम ने हाथी को फिर से जंगल में खदेड़ दिया।

हाथी को देखकर सुरक्षाकर्मी के होश उड़े
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को एक टस्कर हाथी पहले तो रोशनाबाद मुख्यालय में चहलकदमी करता रहा। फिर अचानक वो कोर्ट में घुस आया। कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी फोन पर बात कर रहा था। जब अचानक उसकी नजर सामने से आ रहे हाथी पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। भागकर उसने अपनी जान बचाई। यह नजर पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। जिसमें देखा जा रहा है कि वक्त रहते उसकी नजर हाथी पड़ गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

