दरभंगा (बिहार)। प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। ऐसे में मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा है। Mathili Thakur BJP News: मिथिला की बेटी अब राजनीति में
मैथिली ठाकुर मिथिला क्षेत्र की लोकगायिका हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बीजेपी उनके इसी जनसमर्थन और लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार अभियान का चेहरा भी बना सकती है। अगर उन्हें टिकट मिलता है, तो यह पहली बार होगा जब बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी कोई चर्चित गायिका सीधे राजनीति में कदम रखेगी।
बीजेपी में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं बहुत प्रभावित हूं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित होकर उनके साथ खड़ी हूं। राजनीतिक दल में शामिल होने का मतलब यह नहीं कि मैं नेता बनने आई हूं। मैं समाजसेवा के लिए आई हूं। मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरे प्राण मिथिलांचल में बसते हैं।”
BJP का दांव मैथिली पर
बीजेपी मैथिली ठाकुर को मिथिला क्षेत्र की नई सांस्कृतिक पहचान के रूप में पेश करना चाहती है। पार्टी का मानना है कि मैथिली की लोकप्रियता से न केवल अलीनगर सीट, बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र में बीजेपी को राजनीतिक बढ़त मिल सकती है।

