हरिद्वार। रोशनाबाद मुख्यालय में शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान और समग्र विकास को लेकर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में एचआरडीए, सिडकुल, पेयजल, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की स्थिति, सड़कों और मुख्य मार्गों की नियमित सफाई, शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी व सुभाष नगर की मुख्य एंट्रियों की सफाई व रखरखाव, पार्कों के सौंदर्यीकरण, पूरे नगर पालिका क्षेत्र में अधिकाधिक सोलर लाइट लगाने, पेयजल समस्याओं सहित क्षेत्र के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और दीर्घकालिक योजनाओं पर भी जल्द काम शुरू किया जाए।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र चौधरी, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विपिन चौहान, आरएम सिडकुल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।