हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की एक आवश्यक बैठक विवेक विहार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के संरक्षक डा.विशाल गर्ग व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गिरि ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से जनपद में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का विस्तार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया और पत्रकार हितों में निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के संरक्षक डा विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन प्रदेश स्तर से लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारो की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार बजट को बढ़ाकर दो गुना करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गिरि व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप में कहा कि यूनियन का जिलेभर में सदस्यता अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकार बंधुओ का वरीयता देकर जोड़ा जाएगा। प्रमोद गिरि ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की ओर से समाज और देश हित में कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए जिससे अन्य लोगो को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिल सके।महामंत्री आवेश अंसारी ने कहा कि यूनियन पिछले वर्षो से पत्रकार हितों में कार्य कर रही है और आगे भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी और पत्रकार हितों को ध्यान में रखकर शासन प्रशासन से अपनी बात करती रहेगी।
संगठन मंत्री मनीषा सूरी ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन महिलाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान देकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और महिलाओं के हितों को लेकर यूनियन की ओर से कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
इस मौके पर आर. एस. ठाकुर,डा विशाल गर्ग, प्रमोद गिरि,आवेश अंसारी,वासुदेव राजपूत,मनीषा सूरी,विजय कुमार बंसल,विकास खरे,विकास कुमार ,विजय कुमार,रितेश तिवारी,दिनेश शर्मा,उपस्थित रहे।