हरिद्वार – खानपुर विधायक उमेश कुमार हमेशा से ही कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। जब से वो खानपुर से विधायक बने हैं तब से उत्तराखंड के इतिहास में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ऐसे में उमेश कुमार के द्वारा उत्तराखंड की राजनीति में एक ऐलान ऐसा किया गया जो आज तक किसी विधायक के द्वारा जब से उत्तराखंड वजूद में आया।
उमेश कुमार के द्वारा ऐलान किया गया था जिले के हाई स्कूल और इंटर में टॉप करने वाले बच्चों को वह हवाई जहाज से मुंबई टूर पर लेकर जाएंगे और वहां उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ में फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों से मिलवाने का काम करेंगे। उमेश कुमार अपने इस वादे पर खरे उतरे और सोमवार को उन सभी टॉपर बच्चों को लेकर उमेश कुमार मुंबई के लिए हवाई जहाज यात्रा से निकल पड़े हैं। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में हाई स्कूल और इंटर टॉप करने वाले हरिद्वार जिले के 10वीं और 12वीं के 10 छात्र -छात्राओं को तीन दिन के लिए हवाई जहाज से मुंबई के टूर पर ले जाएंगे।
इसी कड़ी में सोमवर उमेश कुमार इन होनहार बच्चों को अपने साथ लेकर हवाई जहाज से मुंबई पहुंच गए हैं। उमेश कुमार ने बताया है कि इन बच्चों के द्वारा जिले का नाम रोशन किया गया है तो हमारा भी फर्ज बनता है हम जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करें। जिससे हमारे जिले और हमारे उत्तराखंड का नाम यह आगे भी रोशन कर सकें। उमेश कुमार ने बताया कि इस टूर के दौरान उन्होंने कई फिल्मी सितारों से बातचीत कर रखी है जिसे वह इन छात्र-छात्राओं को उनसे मिलवाने का काम करेंगे।