हरिद्वार। निकाय चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन रहा। रोशनाबाद मुख्यालय पर हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की भीड़ जुटी रही। हरिद्वार नगर निगम में वार्ड नंबर 40 से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई मोनिका वर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
मोनिका वर्मा के नामांकन के दौरान भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक आदेश चौहान और रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला और जिलाध्यक्ष संदीप गोयल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

इस दौरान मोनिका वर्मा ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ने और जीत दर्ज कराने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क और साफ सफाई से जुड़ी तमाम समस्याएं उनके वार्ड में हैं। चुनाव जीतकर वो न सिर्फ वार्ड बल्कि पूरे ज्वालापुर क्षेत्र में विकास कार्य कराएंगी।

मोनिका वर्मा ने भाजपा से टिकट मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया।