हरिद्वार। हरिवार-दिल्ली हाईवे पर स्थित बहादराबाद में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि उनका सात साल का मासूम बेटा बिलखता रहा।

जानकारी के अनुसार लाल मंदिर ज्वालापुर निवासी दीपक कुमार और उसकी पत्नी कमलेश सोमवार सुबह बाइक से रुड़की रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रुड़की से उन्हें ट्रेन पकड़कर चंडीगढ़ जाना था। बहादराबाद स्थित मैक्सवेल अस्पताल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना ज्वालापुर पुलिस और बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि दीपक विदेश में नौकरी करना चाहता था। इसके लिए उसने चंडीगढ़ स्थित एक एजेंट को वीजा दिलाने के लिए मोटी रकम दी थी, लेकिन बात नहीं बनी। सोमवार को वह पत्नी संग चंडीगढ़ जाकर एजेंट से अपने पैसे वापस लेने जा रहा था। मगर रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। दोनों दंपती फिलहाल सिडकुल की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। उनके निधन से परिवार और क्षेत्र में गम का माहौल है। मासूम बेटे के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है।