हरिद्वार – वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के संसद में पारित होने के बाद हरिद्वार में पसमांदा मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने खुलकर इसका समर्थन किया है। देवपुरा चौक पर जुटे राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने वक्फ माफियाओं का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और इस अधिनियम का विरोध कर रही राजनीतिक पार्टियों पर नाराजगी जाहिर की।

इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर ने कहा कि वर्षों से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कुछ खास लोगों का एकाधिकार बना हुआ था, जिससे पसमांदा समाज और अन्य पिछड़ी जातियों के उत्थान के प्रयास बाधित हो रहे थे। संशोधित अधिनियम से अब पारदर्शिता बढ़ेगी और सभी वर्गों को समान अवसर मिल सकेंगे।

कार्यक्रम के बाद संगठन के सदस्यों ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। शमशाद मीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।
शमशाद मीर, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, ने कहा कि…..
“वक्फ संपत्तियों पर कुछ लोगों का कब्जा था। इससे पसमांदा समाज को कभी लाभ नहीं मिला। यह संशोधन सभी वर्गों के लिए समान विकास का रास्ता खोलेगा। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।”