हरिद्वार। शहर के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भगत सिंह चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब दीवार पर पाकिस्तान के झंडे और पोस्टर चिपके पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर बैनरों को हटाया गया। बताया जा रहा है कि विरोध के चलते पोस्टरों और झंडों को लगाया गया था। रात को ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टर और झंडे हटवा दिए और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के पीछे शरारती तत्वों की भूमिका होने की आशंका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जा रही है। रात को ही सीओ सदर और रानीपुर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

रानीपुर कोतवाली पुलिस कमल मोहन भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया विरोध के स्वरूप पोस्टर बेनर लगाए गए हैं। फिर भी किस उद्देश्य से लगाए गए, इसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।