हरिद्वार। नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां जांच में किशोरी के गर्भवती होने का पता चला। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार किशोरी ने बयान में कहा कि एक युवक पिछले कुछ समय से उसे धमकाकर शोषण कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर घटना की जानकारी किसी को न देने के लिए दबाव डाला। गर्भावस्था का पता चलने के बाद किशोरी ने परिजनों को पूरी बात बताई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सीय जांच कराई और परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता को काउंसलिंग और कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मामले की जांच जारी है।

