हरिद्वार, 04 अगस्त। लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हरिद्वार में तबाही मचा दी है। काली मंदिर के पास पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी मात्रा में टूटकर गिरे पत्थरों को रेलवे ट्रैक के किनारे लगी लोहे की जालियों ने रोक लिया, जिससे बड़ा रेल हादसा टल गया। हालांकि, मलबा गिरने से रेल रूट प्रभावित हो गया है और कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।
मंगलवार शाम को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एहतियातन काली मंदिर और आसपास की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यदि जालियां न लगी होतीं तो पत्थर सीधे ट्रैक पर गिरकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते थे। प्रभावित ट्रैक पर फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। राहत बचाव का कार्य जारी है।

बारिश का दौर थमने के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।