हरिद्वार – रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आज क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया और 14 मकान मालिकों के चालान काटकर उन पर ₹140000 रुपए जुर्माना लगाया गया और 2 मकान मालिकों से नकद ₹20000 का जुर्माना वसूला गया। सभी मकान मालिकों ने किराएदार तो रखे थे लेकिन उनका सत्यापन नहीं कराया था।
गौरतलब है कि हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने क्राइम कंट्रोल के लिए बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, काबडियो, नौकरों इत्यादि का सत्यापन करने और सत्यापन न पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने रामधाम कालोनी में सत्यापन अभियान चलाकर 16 मकान मालिकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 2 लोगों का नकद चालान काटकर 20000 का जुर्माना वसूला गया है जबकि 14 लोगों का दस दस हजार का कोर्ट चालान किया गया है। सभी लोगों को बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है है। आगे भी रोजाना सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
सत्यापन अभियान में शामिल पुलिस टीम – 1 कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर 2-उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर 3- का0 1041 अर्जुन रावत, कोतवाली रानीपुर 4-का0 1430 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर 5-का0 667 कुंवर राणा,