हरिद्वार। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने मंगलवार को जनपद हरिद्वार के लिए अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली के साथ अति भारी बारिश एवं तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दोपहर 1:30 बजे देकर रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग की चेतावनी और पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की आशंका के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने बुधवार, 06 अगस्त को जनपद हरिद्वार के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर भी लागू रहेगा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी विद्यालय या विभाग द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों और संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही गंगा और अन्य नदियों के बढ़े जलस्तर को लेकर भी सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।