हरिद्वार, 6 नवम्बर। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में संतों के प्रतिनिधि मंडल ने निरंजनी अखाड़ा पहुुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को सनातन धर्म संसद में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान महामंडलेश्वर वेद मूर्ति भी मौजूद रहे।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदू हितों की रक्षा के लिए सनातन धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में हरिद्वार के संत महापुरूष सनातन धर्म संसद में शामिल होंगे तो हिंदू संरक्षण संवर्द्धन का संदेश देश भर में जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार सनातन संस्कृति एवं हिंदू समाज पर हमले हो रहे हैं। हिंदू समाज को एकजुट होकर ऐसी ताकतों का सामना करना होगा। हिंदुओं के हितों को लेकर जागरूकता को निरंतर जारी रखना है।
निमंत्रण को स्वीकार करते हुए महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि वो तन मन धन से देवकीनंदन ठाकुर के साथ हैं। हरिद्वार ही नहीं बल्कि प्रयागराज से भी बड़ी संख्या में साधु संतो को लेकर 16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली धर्म में जाएंगे। देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन की पताका पूरी दुनिया में लहराई है, ऐसे लोगों को राजनीति में लाना चाहिए।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर वेद मूर्ति, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, स्वामी संतोष दास, स्वामी पतलनाथ्,ा रोहित दास तपो मूर्ति, शिवम पांडे, पंडित अधीर कौशिक, कुलदीप शर्मा, दिनेश बाली, यशपाल शर्मा, सुनील प्रजापति, बृजमोहन शर्मा शामिल रहे।