हरिद्वार,21 नवम्बर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने शराब कारोबारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को रिमांड लेकर उसकी निशानदेही पर तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है। आरोपी का नाम अंकुश है जो खानपुर थाना क्षेत्र के रोहालकी गांव का निवासी है।
आरोपी ने विगत दिनों लक्सर में शराब कारोबारी के घर पर जाकर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। आरोपी ने फायरिंग करने के बाद तमंचा और कारतूस एक गन्ने के खेत में छिपा दिया था। इसके बाद सरेंडर करने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। मगर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी भी की गई है।
गौरतलब है कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा दहशत मचाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पूरे जनपद की पुलिस को दिए हैं। जहां एक दिन पहले ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अपहरण और जालसाजी के मुकदमे में फरार चल रहे दो भाइयों के घर सीआरपीसी 82 की कार्रवाई की वहीं आज लक्सर कोतवाली पुलिस ने भी गोलियों चलकर दहशत मचाने वाले आरोपी की रिमांड ली और उसकी निशानदेही पर तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।
*विवरण आरोपित-*
अंकुश पुत्र जोध सिंह निवासी रोहलकी थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-1117/24 धारा -109/351(2) बी0एन0एस0 बढोतरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*बरामदगी-*
01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नवीन चौहान
2-कानि0 ध्वजवीर सिह
3-कानि0 किशोर नेगी