हरिद्वार, संवाददाता। पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के पास एक आम के बाग में रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सीओ नताशा सिंह और पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रकाश निवासी अंबुवाला गांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रकाश देर रात तक घर नहीं लौटा था, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। सुबह आम के बाग में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

