हरिद्वार – पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सैनी को एक बार फिर से हरिद्वार का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने इसकी घोषणा की। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी पार्टी पदाधिकारियो की घोषणा की गई है। जिसकी आज लिस्ट जारी की गई है।
आपको बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद संजय सैनी लगातार सक्रिय हैं और आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ाने में जुटे हुए हैं। चाहे वो मोहल्ला क्लीनिक हो या फिर अन्य योजनाएं, इन सबसे जनता का दिल दिल जीत रहे हैं और पार्टी स्तर पर लगातार जनता के बीच सक्रिय हैं। एक दिन पहले संजय सैनी द्वारा हरिद्वार के पांवधोई मौहल्ले में सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी और आज हरिद्वार के जिलाध्यक्ष पद पर उनकी ताजपोशी की गई है।
गौरतलब है कि संजय सैनी आगामी निकाय चुनाव में हरिद्वार से मेयर पद के प्रबल दावेदार हैं और उन्हें ही संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।
फिर से जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर संजय सैनी ने पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही।