हरिद्वार, संवाददाता। बुधवार को हरिद्वार के दो अलग अलग क्षेत्रों में आत्महत्या के दो मामले सामने आए। पहले सिडकुल में भाई ने बहन को डांट लगाई तो 17 वर्षीय नाबालिग बहन ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने नाबालिग लड़की के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पांच महीने पहले विवाहिता ने लव मैरिज की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
भाई ने फोन चलाने से मना किया तो बहन ने खा लिया जहरीला पदार्थ
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक मूल रूप से सिंगहई लखीमपुर खीरी यूपी निवासी परिवार सिडकुल के औरंगाबाद में किराए पर रहते है। परिवार के सदस्य सिडकुल की अलग अलग कंपनियों में काम करते है। घटना देर रात की है, जब पुलिस को कलियर थाना क्षेत्र स्थित धनौर अस्पताल से सूचना मिली की एक नाबालिग ने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया है, जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग के शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान 17 वर्षीय शोभा पुत्री मेलाराम निवासी ग्राम निंबोरिया थाना सिंगहई जिला लखीमपुर खीरी हॉल निवासी औरंगाबाद सिडकुल के रूप में हुई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जब पूछताछ की तो मालूम हुआ तो दो दिन पहले भाई ने उसे फोन चलाने से मना किया था, जिस बात से वह नाराज हो गई थी और रात में इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ है। बहन अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस बात पर भाई नाराज रहता था। पहले भी कई बार उसने बहन को फोन चलाने के लिए मना किया था। फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
नवविवाहता ने लगाई फांसी, पांच महीने पहले की थी लव मैरिज
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भी एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पांच महीने पहले विवाहिता ने अपने पसंद के लड़के से लव मैरिज की थी। दोनों ज्वालापुर के न्यू धीरवाली इलाके में किराए पर रहते थे। घटना बुधवार देर शाम की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मनीषा निवासी मुज्जफरनगर ने पांच पहले पहले देवबंद सहारनपुर निवासी सुनील के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों यहां ज्वालापुर में किराए पर रहते थे। महिला का पति सिडकुल की कंपनी में काम करता है। विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जब युवक घर आया तो मनीषा फांसी से लटकी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

