हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार और कांग्रेसी नेता मनोज सैनी की पत्नी ने हरिद्वार नगर निगम से मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। ढोल नगाड़ों के साथ देवपुरा चौक से उनका काफिला चला और मायापुर में कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने आवेदन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपा। इस दौरान उनके साथ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान समेत तमाम कांग्रेस नेत्रियां और महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि हरिद्वार नगर निगम सीट इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई है। जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस के ऑफिस में महिला उम्मीदवार टिकट की दावेदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। देवपुरा स्थित कांग्रेस के ऑफिस में मेयर और पार्षदों के टिकट के दावेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोग अपने समर्थकों के साथ दम खम दिखाते हुए पार्टी से टिकट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं।

हरिद्वार में कांग्रेस नेता मनोज सैनी की पत्नी शालिनी सैनी ने भी आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंप कर टिकट की मांग की।

शालिनी सैनी का कहना है कि पार्टी अगर उन पर भरोसा जताती है तो वे पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरेंगी। वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग का कहना है कि पार्टी जिताऊ और योग्य उम्मीदवार को ही निकाय चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाएगी।

शालिनी सैनी, मेयर पद के लिए कांग्रेस दावेदार