हरिद्वार – प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी वर्ल्ड जियो सेंटर में संपन्न हुई। शादी समारोह में पीएम मोदी समेत सिने जगत कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। इस ग्रैंड वेडिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शामिल होकर अनंत और राधिका को आशीर्वाद दिया। अनंत और राधिका ने पीएम मोदी के पैर छुए।
सबसे खास बात पीएम मोदी ने भी शादी समारोह में मौजूद साधु संतों से आशीर्वाद भी लिया। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने गले में पड़ी माला उतारकर प्रधानमंत्री को आशीर्वाद स्वरूप भेंट की। इसके बाद अन्य कई बड़े बड़े साधु संतो ने भी पीएम मोदी को धर्म से जुड़ी वस्तुएं देकर अपना आशीर्वाद दिया।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती समेत कई साधु संतो की अंबानी परिवार द्वारा आरती उतारी गई और भव्य स्वागत किया गया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी अंबानी परिवार को कई प्रसाद के साथ साथ उपहार भेंट किए। अंबानी परिवार द्वारा साधु संतों के भव्य स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।