हरिद्वार। पहलगाम आतंकी हमले की देशभर में कड़ी निंदा की जा रही है और लोग मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। बुधवार को श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के प्रेमनगर घाट पर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से मृतकों की आत्मशांति की कामना की।
इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने आतंकी हमले को कायराना हरकत बताया और कहा कि भारत सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवादियों और आतंकवादियों को सपोर्ट करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकी कहीं पर भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं इसलिए भारत के लोगों को गहरी नींद से जागना चाहिए और एकजुट होकर आतंकियों को करारा जवाब देना चाहिए।
इस दौरान पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, मनोज ठाकुर, बृजमोहन शर्मा, सोनू, रवि कश्यप, विष्णु, चमन गिरी, विकास कुमार, दीपक, काका, अर्जुन, सुमित, राजू, अमित, सुधीर कुमार आदि शामिल रहे।