हरिद्वार, 09 सितंबर। सिडकुल थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है। थाने का चार्ज संभालते ही नए प्रभारी नितेश शर्मा ने टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान 24 लोगों के चालान काटे गए और 15 बाइक सीज की गईं। Sidcul police

सार्वजनिक स्थानों, ढाबों और शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने वालों को पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत पकड़कर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुल 6000 रुपये संयोजन शुल्क भी वसूला। साथ ही सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर न तो शराब पिलाएगा और न ही शराब पीएगा। Sidcul police

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए अभियान चलाया गया है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। Sidcul police

कार्रवाई में उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट समेत सभी चेतक कर्मी शामिल रहे।

