हरिद्वार, संवाददाता। थाना पथरी क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के चलते बेहद संवेदनशील माना जा रहा था।
बीती 9 अगस्त को हुई पथरी क्षेत्र में एक नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और आरोपी पीड़िता को छत से नीचे फेंककर फरार हो गए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने फेरूपुर चौकी का घेराव कर डाला और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
पीड़ित के परिजनों ने थाना पथरी में शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही अरबिन्द और दो अन्य युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने उसे मकान की छत से नीचे फेंक दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्वयं संज्ञान लिया और एसपी देहात शेखर चंद सुयाल के पर्यवेक्षण में कई टीमें गठित कीं। पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग और साक्ष्यों के आधार पर 10 अगस्त को रेलवे स्टेशन पथरी से 19 वर्षीय अरबिन्द पुत्र सुशील को दबोच लिया।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटीयाल, व0उ0नि0 यशवीर नेगी, उ0नि0 अशोक सिरसवाल, कॉन्स्टेबल मुकेश, जयपाल, गंभीर, सतेन्द्र शर्मा, नारायण, दौलत और वसीम शामिल रहे।