हरिद्वार, 9 अप्रैल। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, हरिद्वार के बीबीए और बीसीए कोर्स के छात्र-छात्राओं ने वी-मार्क इंडिया लिमिटेड, कलियर, हरिद्वार का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस विज़िट का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक वातावरण का प्रत्यक्ष अनुभव देना और उनकी व्यावसायिक समझ को मजबूत करना था।

संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी ने जानकारी दी कि यह भ्रमण संस्थान की वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को हर वर्ष इंडस्ट्री विज़िट पर ले जाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण से विद्यार्थियों को उत्पादन प्रक्रिया, प्रबंधन प्रणाली और फैक्ट्री संचालन की बारीकियों को समझने का अवसर मिला। भ्रमण के दौरान संस्थान की ओर से दिव्या राजपूत और विकास अग्रवाल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने फैक्ट्री के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया और संबंधित विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं।

इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में अंश गुप्ता, डेविड, गौरव, उर्वशी चौहान, मानवी चौहान, नीरू चौहान, श्रेया वाष्णेय, अंजली राठी, आयुष सोलंकी, दिव्या सक्सेना, मो. अफजल, जाह्नवी नेगी, रवनीत कौर, वंषिका, कृष्णा, आदित्य, वैषाली, नितिन कुमार, कीर्ति, शालिनी, सृष्टी रावत, सिमरन, दिव्या और तरनप्रीत शामिल रहे। संस्थान की इस पहल को छात्रों और उनके अभिभावकों ने सराहा और इसे करियर निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।