लक्सर, हरिद्वार। गुरुवार सुबह लक्सर के कई क्षेत्रों में पानी आने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। जहां कल बुधवार शाम तक पानी नहीं था, वहां गुरुवार सुबह अचानक पानी आ गया। हालांकि बारिश बंद है, लेकिन फिर भी लोगों में बाढ़ की दहशत बनी हुई है। सबसे ज्यादा बसेड़ी सेठपुर रोड़ पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यहां अचानक सड़क पर पानी आने से राजगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर एक से डेढ़ फुट तक पानी भरा हुआ है। इसके साथ साथ ही लक्सर कोतवाली के सामने नई बसी कॉलोनी में भी जलभराव हुआ है। कई घरों में पानी भर गया है।
कल शाम तक मेन बाजार बसेड़ी मोड़ पर भी पानी नहीं था लेकिन आज अचानक बाजार के कुछ हिस्से में पानी भर गया है। इसके साथ ही लक्सर हरिद्वार मार्ग से लक्सर गांव जाने वाली सड़क पर भी जलभराव हुआ है। लक्सरी पीठ बाजार वाली पुलिया पर भी दो दिनों से पानी भरा है।

गौरतलब है कि पथरी रोह नदी अभी भी उफान पर बह रही है। हालांकि आज बारिश नहीं है लेकिन फिर भी लोगों में बाढ़ की दहशत बनी हुई है। क्योंकि जिन इलाकों में कल शाम तक पानी नहीं था, वहां आज अचानक पानी आने से लोगों की सांसे थम गई हैं। हालांकि लोग इसे बारिश का पानी बता रहे हैं।
बता दे कि दो साल पहले लक्सर और खानपुर क्षेत्र में भयंकर बाढ़ आने से लोगों को काफी नुकसान हुआ था। मुआवजे के नाम पर केवल लीपापोती की गई थी। मेन बाजार में तो आज तक व्यापारियों को मुआवजा नहीं मिला है। इस बार हुई बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। हालांकि इस बार कहीं से कोई तटबंध टूटने की खबर सामने नहीं आई है।

बात करें अगर गंगा नदी की, तो गंगा नदी अभी भी चेतावनी स्तर पर बह रही है। भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.10 मीटर बना हुआ है।