हरिद्वार, 29 अगस्त। हरिद्वार शहर में गुरुवार देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश के चलते जगह जगह जलभराव हो गया। जलभराव से जहां परेशानी बढ़ाई वहीं नगर निगम की टीम ने तत्परता ने राहत दिलाई। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर मुख्य नगर आयुक्त के नेतृत्व में बारिश के बीच ही नगर निगम की टीम ने मोर्चा संभाला और 60 कर्मचारियों की अलग अलग टीम बनाकर जलभराव वाले क्षेत्रों में भेजी गई। खुद नगर आयुक्त नंदन कुमार भी सबसे प्रभावित भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक पहुंचे। सक्शन टैंक की मदद से पानी की निकासी कराई। लगातार और तेज बारिश के बीच निगम ने यह साबित कर दिया कि समय रहते की गई तैयारी से हालात काबू में रखे जा सकते हैं।
वाट्सप पर पाएं उत्तराखंड की खबरें, लिंक ओपन कर ग्रुप ज्वाइन करें https://chat.whatsapp.com/EHzssPfhNBwD4pRuJ854gk?mode=ems_copy_t

- 12 बजे दोपहर तक सभी क्षेत्रों से जलनिकासी
- 60 कर्मचारियों की टीमें तुरंत तैनात
- नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार कुमार ने खुद संभाला मोर्चा

पहले से तैनात पंप और वाहन
तेज बारिश की चेतावनी मिलते ही निगम की टीमें देर रात से ही संभावित जलभराव वाले इलाकों में सक्रिय हो गईं। प्रमुख स्थानों पर पहले से ही पंपिंग सेट और सक्शन वाहन लगाए गए थे। नतीजा यह रहा कि भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और सन्देश नगर जैसे सबसे प्रभावित इलाकों में पानी जमा होते ही निकासी का काम शुरू हो गया और किसी तरह की देरी नहीं हुई

60 सदस्यीय टीम में शामिल हुए ये अधिकारी और कर्मचारी
निगम ने जलभराव से निपटने के लिए 60 सदस्यीय दल सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया। अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए रखी। सन्देश नगर और लाटोवाली में मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत डटे रहे। भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और रानीपुर मोड़ पर मुख्य निरीक्षक संजय शर्मा और प्रभारी आदित्य ईश्वर ने मोर्चा संभाला। हरकी पैड़ी विष्णुघाट पर मलवा हटाने और जल निकासी का जिम्मा निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल के पास रहा। पुराना आरटीओ चौक और भूपतवाला में मुख्य निरीक्षक मनोज कुमार ने जिम्मेदारी निभाई। ज्वालापुर क्षेत्र में निरीक्षक विकास चौधरी ने निगरानी की।

लोगों को मिली राहत
लगातार बारिश के बावजूद इस बार कहीं भी गंभीर जलभराव की स्थिति सामने नहीं आई। निगम की तैयारी और तेज कार्रवाई की वजह से हालात काबू में रहे। निगम की सक्रियता और व्यवस्थित तैयारी की वजह से मूसलधार बारिश के बीच भी जलभराव की समस्या पर काबू पाया गया। यह पहल आपदा प्रबंधन का बेहतर उदाहरण बन गई। हालांकि शुक्रवार को डीएम मयूर दीक्षित ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी थी लेकिन बारिश न के बराबर हुई।

क्या बोले जिम्मेदार
उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि कनखल संदेश नगर कॉलोनी में हो रहे रहे जलभराव की निकासी के लिए पंप के माध्यम से जल की निकासी की जा रही है। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ गंभीर तालियान ने अवगत कराया है कि नगर क्षेत्र में जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति हो रही है वह पर जल निकासी का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि विष्णु घाट सब्जी मंडी एवं मनसा देवी चौक (ब्रह्मपुरी) के पास भरी वर्षा के कारण मलबा मार्ग पर आ गया है जिससे साफ़ करने का कार्य किया गया।

मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने निगम सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। भारी वर्षा से किसी भी प्रकार की कोई क्षति होती है तो उसका आंकलन तत्परता से उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए गए है।
वाट्सप पर पाएं उत्तराखंड की खबरें, लिंक ओपन कर ग्रुप ज्वाइन करें https://chat.whatsapp.com/EHzssPfhNBwD4pRuJ854gk?mode=ems_copy_t

