हरिद्वार, संवाददाता।- कनखल थाना क्षेत्र स्थित मिस्सरपुर गांव में दस साल की बच्ची की कार के नीचे से आने से मौत हो गई। दो दिन पहले ही यह हादसा हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार कार ने साइकिल चला रही बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बच्ची के ऊपर से कार गुजर गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ एक दिन पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्ची सड़क पर साइकिल चला रही है, और तेजी से दौड़ रही कार सीधा उसे टक्कर मार देती है। टक्कर लगते ही बच्ची नीचे गिर गई और फिर बच्ची के ऊपर से भी कार के पहिए उतर गए। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब तक कार चालक ने ब्रेक लगाए, तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्ची के ऊपर कार उतरते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को आता देख कार चालक मौके से भागने की फिराक में था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मिस्सरपुर निवासी बच्ची के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पिता वीरेंद्र कुमार चौहान ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी शगुन रोज की तरह घर के बाहर साइकिल चला रही थी। तभी तेज गति से आई कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शगुन को गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे आरोपी कार चालक अश्वनी कुमार निवासी जगजीतपुर को दबोच लिया। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी कार को भी सीज कर दिया गया है।
हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई तो कर दी लेकिन दस वर्षीय मासूम की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घर से मासूम के अचानक चले जाने से मायूसी छाई हुई है उस हादसे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

