लक्सर, हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ घिनौनी हरकत कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को कांगड़ा जिले से धर दबोचा गया। पुलिस के मुताबिक बीती 27 मई को एक महिला ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उसके नाबालिग बेटे के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। तहरीर में गांव के ही एक व्यक्ति का नाम सामने आया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह उत्तराखंड से बाहर भाग निकला था और कई राज्यों में छिपता फिर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली लक्सर में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ तकनीकी सहायता का सहारा लिया। इसी क्रम में पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम – उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, उपनिरीक्षक डिंपल जोशी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और हेड कांस्टेबल रियाज अली शामिल रहे।