हरिद्वार, 5 दिसंबर। हर की पैड़ी क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए नगर आयुक्त नंदन कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न घाटों का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने घंटाघर मालवीय दीप, नाई घाट, सुभाष घाट, गऊ घाट सहित प्रमुख घाटों पर सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई जगह सफाई और व्यवस्थाओं में कमी दिखने पर उन्होंने संबंधित संस्थाओं और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।

सफाई की देखरेख करने वाली संस्थाओं पर सख्ती
सुभाष घाट पर सफाई कार्य देख रही सेवा संस्था को तुरंत अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाने के निर्देश दिए। नई घाट पर सफाई देख रही स्काउट-गाइड संस्था को भी जनबल बढ़ाने को कहा गया ताकि भीड़ के समय सफाई प्रभावित न हो।
अतिक्रमण पर कार्रवाई का निर्देश
नगर आयुक्त ने घाट क्षेत्र में अवैध तरीके से सामान बेचने वालों पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी को अतिक्रमण हटाने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। घाटों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने पर्याप्त बैरिकेडिंग लगाने, हर एंट्री प्वाइंट पर नगर निगम कर्मचारी तैनात करने,और अपशिष्ट निस्तारण के लिए सुदृढ़ सिस्टम लागू करने के निर्देश जारी किए।

आयुक्त बोले— हर की पैड़ी पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि हर की पैड़ी हरिद्वार की पहचान है और यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं है। जिन संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है, वे मानकों के अनुसार काम करें, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जनबल लगाना अनिवार्य होगा।
निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी, सफाई नायक कपिल और अशोक मौजूद रहे।

