हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी नगरी हरिद्वार में रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल देखी गई। राखी, मिठाई और उपहार की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। बहनों ने भाइयों की कलाई पर प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की।

शहर के विभिन्न मंदिरों में भी भाई-बहनों ने पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे के मंगल की प्रार्थना की। घरों में पकवानों की खुशबू और रिश्तों की मिठास माहौल को और खुशनुमा बना रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है। इसके साथ ही सभी सड़कों पर वाहनों की भीड़ जमा है। लोग त्यौहार मनाने के लिए अपने अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं। प्रशासन ने भी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बसों की संख्या बढ़ाई गई हैं। उत्तराखंड रोडवेज ने महिलाओं के लिए बसों का किराया माफ किया है।

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कमल खड़का के शिवलोक कॉलोनी स्थित निवास पर रक्षाबंधन का खास दृश्य देखने को मिला। यहां खुशी ने अपने छोटे भाई अंश को राखी बांधकर उसे लंबी उम्र और सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर परिवारजनों और परिचितों ने भी एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।