हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम रांघढ़वाला में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता और उसके 35 वर्षीय बेटे सन्नी के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। इसी कलह ने शनिवार को खूनखराबे का रूप ले लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने नुकीले हथियार से सन्नी के सीने पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन बच्चों के पिता सन्नी की अचानक हुई मौत से गांव में मातम पसर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

गांव में घटित इस रिश्तों के कत्ल से हर कोई स्तब्ध है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि नशे की लत और कलह ने आखिरकार परिवार को उजाड़ दिया।

