हरिद्वार – पतंजलि योगपीठ में आगामी 13 और 14 सितंबर को युवा धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है। देशभर के हजारों युवा इस धर्म संसद में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता में पूरी ताकत झोंक दी है। बड़ी संख्या में लोगों से संपर्क किया जा रहा है। बुधवार को सेवाज्ञ संस्थानाम से जुड़े पदाधिकारियों और श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित ने 13 और 14 को पतंजलि में होने वाली युवा धर्म संसद की सफलता के लिए हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की।
इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से युवा धर्म संसद युवाओं का मार्गदर्शन करेगी। युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जज्बा पैदा होना चाहिए। वीर शहीदों एवं महापुरूषों के पदचिंन्हों पर चलकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें।
युवा पीढ़ी देश के लिए प्रेरणास्रोत बने। स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाकर देश की तरक्की में योगदान दें। देश भक्त एवं वीर शहीदों के इतिहास को युवा पीढ़ी को पढ़ना चाहिए। युवा पीढ़ी ही देश की रीढ़ की हड्डी है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवा धर्म संसद मां गंगा के आशीर्वाद सफलता के नए आयाम रचेगी। महान पुरूषों के विचारों का आत्मसात करना जरूरी है।
सेवाज्ञ संस्थानम वागीश ओझा, अभिनव सिंह और आशुतोष मिश्र ने बताया वसुदेव कुटुम्बकम और स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिए गए शिकागो सम्मेलन को आधार बनाकर युवा धर्म संसद आयोजित की जा रही है। देश की युवा पीढ़ी को सनातनी संस्कृति सभ्यता, विचारकों के बारे में जानकारी देना, उन्हे धर्म के मार्ग पर प्रशस्त करना ही उनका उद्देश्य है। अयोध्या, अयोध्या मथुरा काशी में सफल संसद का आयोजन करने के बाद उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार को चुना है। उन्हे आशा है कि हजारों युवा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम के उद्देश्य को भी सार्थक करेंगे।
इस दौरान अभिनव सिंह राजपूत, आचार्य वागीश, आशुतोष मिश्र, माधव झा, शिवम पाण्डेय, अभिनव शंकर, हिमांशु उपाध्याय, सूर्यकांत, अभिषेक मिश्र, अमन पाण्डेय, नवनीत, प्रियांशु, सृजन जायसवाल, बृजमोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, विष्णु भारद्वाज, अमित शर्मा, चमन गिरी, संजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।