उत्तराखंड। हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनीउत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी, जबकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है।
बारिश और तेज हवाओं के चलते राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, बिजली चमकने और तेज हवाओं की वजह से किसान और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरानबिजली की गर्जना होने पर खुले मैदान में न रहें, पेड़ों के नीचे शरण न लें, मौसम अपडेट पर नजर रखें और सरकारी चेतावनियों का पालन करें

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है। विशेष रूप से पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम का यह बदलाव लोगों के लिए राहत भी ला रहा है और सावधानी भी मांग रहा है।