हरिद्वार। लक्सर में पुलिस परके पथराव हो गया है। सोशल मीडिया पर पथराव और लाठी चार्ज के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। विधायक उमेश कुमार की अपील भी बेअसर साबित हुई।
दरअसल लक्सर में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत बुलाई गई थी। दूरदराज से लोग इस महापंचायत में शामिल होंगे इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यालय तक जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए गए थे। दोपहर होते-होते बड़ी संख्या में विधायक उमेश कुमार के समर्थक उनके कार्यालय तक जाने लगे। पुलिस कर्मियों ने लोगों को रोकने का काफी प्रयास किया और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। स्पीच कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों पर ही पथराव कर दिया। पथराव के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में लोग साफ तौर से देखे जा रहे हैं कि किस तरह से पुलिस पर पथराव किया जा रहा है।
हालांकि जब विधायक उमेश कुमार को डोईवाला में पुलिस कर्मियों ने हिरासत में लिया था, तब उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था और अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। मगर लाठी चार्ज और पथराव से साफ तौर से देखा जा रहा है कि उनकी यह अपील बेअसर साबित हुई है।