दिल्ली – लोकसभा में राहुल गांधी का पहला संबोधन, हिंदु और हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने किया पलटवार। पहली बैठक हंगामेदार रही। बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहस की शुरूआत की और संविधान के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी हाथ में लेकर की। संविधान के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे हंगामा खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि खुद को हिंदू बताने वाले हिंसा फैलाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नीट पेपर लीक, मणिपुर हिंसा और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी पर भी सरकार को घेरा।
पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया विरोध
इस पर पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है हिंदुस्तान अहिंसा का देश है। यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत।
भाजपा सांसदों ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नफरत की राजनीति करती आई है। यह उनकी पुरानी पद्धति है। राहुल गांधी हमेशा से ही गैर जिम्मेदार आना बयान देते आए हैं और यह उनकी पुरानी आदत है।