हरिद्वार। रेस्टोरेंट के बाहर चले लाठी डंडे और पत्थर, वायरल हुआ वीडियोएंकर – हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवमूर्ति चौक के पास एक रेस्टोरेंट पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले और पत्थरबाजी भी की गई। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिवमूर्ति के पास दो रेस्टोरेंट के कर्मचारी यात्रियों को खाने के लिए बुला रहे थे। तभी विशाल मखिला नाम का युवक अपने कुछ साथियों के साथ शिवमूर्ति चौक स्थित रेस्टोरेंट में पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने विरोध किया तो आरोपियों ने झगड़ा और मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते ही देखते उन्होंने कर्मचारियों पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी दहशत में आ गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने पत्थर भी बरसाए। यह घटना गुरुवार रात एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है। पीड़ित अर्जुन सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि आरोपी विशाल मखिला और उसके अन्य अज्ञात साथी रेस्टोरेंट के बाहर काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को गालियां देते हुए टूट पड़े। कर्मचारियों में रोहित, सुभाष, पुष्पेंद्र, तुषार और प्रार्थी अर्जन सिंह को बुरी तरह पीटा गया। इस मारपीट में में तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों के सिर, हाथ और पैरों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की गई। आरोपियों ने काउंटर, सामान और अन्य वस्तुओं को तोड़कर रेस्टोरेंट को नुकसान भी पहुंचाया है। यह नजारा आपस खड़े लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं और पत्थरबाजी भी कर रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रहे है। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। …… वायरल वीडियो
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

