हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार में डिजीटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों और उनके हितों की सुरक्षा के लिए डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन किया गया है। एसोसिएशन का उद्देश्य जनसरोकारों की पत्रकारिता को बढ़ावा देने के साथ साथ डिजीटल मीडिया के विकास को लेकर सकारात्मक दिशा में काम करता है। एसोसिएशन की अगली बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन ने बताया कि वर्तमान समय डिजीटल मीडिया का है। डिजीटल मीडिया जिसमें वेबपोर्टल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब आते हैं ने तेजी से आम लोगों में अपनी पहुंच बनाई है। डिजीटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास लंबे समय से चल रहा था। डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के साथ साथ जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी।
प्रधान टाइम्स के संपादक सचिन शर्मा ने कहा कि डिजीटल मीडिया सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। हमारा किसी से विरोध या प्रतियोगिता नहीं है। लेकिन डिजीटल मीडिया के पत्रकारों के हितों को संरक्षित करना बहुत जरुरी है। डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। एसोसिएशन में डिजीटल मीडिया से जुड़े सक्रिय पत्रकारों को जोड़ा जाएगा।
बैठक में एमएस नवाज, नवीन चौहान, वासू राजपूत, हरि गौतम, वैभव भाटिया, तनवीर अली, अंबरीष कुमार ने भी अपने विचार रखे और डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से अगले सप्ताह एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन करने पर सहमति बनी।

