हरिद्वार। शनिवार को बालावाली पुल के पास एक युवक गंगा में नहा रहा था। नहाते समय वो गंगा की तेज धारा में बह गया और 5 किलोमीटर आगे जाकर गंगा किनारे पानी में बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। देखते ही देखते गंगा किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। राफ्टिंग बोट के जरिए सर्च अभियान शुरू किया। टीम ने गंगा के तेज बहाव में लगभग 5 किलोमीटर आगे तलाशी ली तो युवक नदी किनारे बेहोश अवस्था में मिला।

युवक की पहचान आशु निवासी महाराजपुर रायसी के रूप में हुई। उसने बताया कि वो गंगा में नहा रहा था कि तभी तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में बह गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और SDRF टीम को दी। सूचना पर SDRF की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और SDRF के जवानों ने मौके पर ही उसे प्राथमिक उपचार दिया। समय पर मिली मदद से युवक की सांसें लौट आईं और वह सकुशल बच गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने SDRF के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की।

SDRF के एसआई आशीष त्यागी ने बताया कि- गंगा का बहाव इस समय काफी तेज है। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत सक्रिय हुई और करीब 5 किलोमीटर की खोजबीन के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के गंगा में स्नान या तैरने का प्रयास न करें। मानसून सीजन में गंगा का जलस्तर और बहाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन लगातार स्नान करने वालों को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।

रेस्क्यू करने वाली टीम में एसआई आशीष त्यागी, दीपक मेहता, सागर कुमार, गुड्डू कुमार, टेक्नीशियन टिंकू, वाहन चालक आनंद, आपदा मित्र सोनू, दीपक और अजय शामिल रहे।