हरिद्वार – हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में इन दिनों गुलदारों की दहशत है। बहादराबाद क्षेत्र के गांव अलीपुर में गुलदार की दहशत है। मंगलवार देर रात अलीपुर गांव में गुलदार ने सिडकुल स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए जा रहे दो युवकों पर हमला कर दिया। गुलदार ने बाइक सवार दोनों युवकों के पैरों पर पंजा मारकर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान युवकों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया। सोशल मीडिया पर दोनों युवकों के घायल होने के बाद के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आते जाते राहगीरों पर हमला होने से ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी हुई है।
लक्सर क्षेत्र में भी गुलदार दिखाई देने से दहशत में ग्रामीण –
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में भी इन दोनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। लक्सरी गांव और अकोढा गांव में भी तीन दिन पहले गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में आ गए। खेतों में गुलदार के पंजों के निशान भी दिखाई दिए जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलीपुर गांव के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।