हरिद्वार। हरिद्वार के रिहायशी क्षेत्रों में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में बहादराबाद टोल प्लाजा के पास एक जंगली हाथी के अचानक हाईवे पर आ जाने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। हाथी को सड़क पर देख लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ लगाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वन विभाग की टीम ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक हाथी को जंगल की ओर वापस खदेड़ दिया और यातायात को सामान्य कर दिया गया था
रेंज अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में वन्यजीवों की लगातार गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। वन विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि जंगली हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है।