हरिद्वार, 30सितंबर। रविवार देर रात हरिद्वार में एक जंगली हाथी की मौत से हड़कंप मच गया। रात के अंधेरे में गांव से थोड़ी ही दूरी पर हाथी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मिल गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में लिया गया।
अब हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। वहीं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी हाथी को देखने के लिए मौके पर जुटी हुई है।
गौरतलब है कि रोजाना जंगली हाथी आबादी में घुस रहे थे। वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही थी। बीती रात भी इस हाथी को भगाने के लिए टीम गस्त कर रही थी मगर अचानक ये हाथी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना जंगली हाथी खेतों और गांव में घुस रहे थे। बीती रात भी एक हाथी खेतों में घुस आया और फसलें खाने लगा। खेत से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। फिलहाल हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है।