उत्तराखंड। ऋषिकेश शहर के आमबाग विस्थापित क्षेत्र में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद आत्मघाती कदम उठाते हुए चौथी मंजिल से कूदने की कोशिश की। हालांकि ऐन वक्त पर उसके पति ने दोनों हाथ पकड़ लिए और परिजनों की मदद से महिला को बालकनी से खींचकर बचा लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
झगड़े के बाद चौथी मंजिल की बालकनी से कूदने जा रही थी महिला, वीडियो वायरल
यह घटना करीब 15-16 दिन पुरानी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आमबाग क्षेत्र की एक कॉलोनी के चौथी मंजिल पर रहने वाले दंपती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़ा बढ़ने पर गुस्से में पत्नी फ्लैट की बालकनी पर चढ़ गई और नीचे कूदने की कोशिश करने लगी। उसने जैसे ही नीचे छलांग लगाने की कोशिश की, पति ने तत्परता दिखाते हुए उसकी कलाई पकड़ ली। महिला कुछ देर तक बालकनी की रेलिंग से नीचे लटकी रही। इस दौरान पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत भागकर महिला को ऊपर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच पाई।
मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई लेकिन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान जरूर लिया है, लेकिन चूंकि मामला आपसी पारिवारिक है और किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, इसलिए कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक चमत्कार था कि महिला की जान बच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अगर पति कुछ सेकेंड भी देर करता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
जिस वक्त यह घटना हुई, किसी पड़ोसी ने उसका वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला बालकनी से लटकी दिखाई दे रही है और नीचे खतरनाक गहराई है। पति पूरी ताकत से उसे थामे हुए है और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो में लोग अलग अलग दावे कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि महिला को उसके पति ने ही लटकाया था। लेकिन ऐसा नहीं है। महिला खुद गुस्से में आकर चौथी मंजिल से लटकी थी।