हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की होड़ में युवाओं द्वारा की जा रही स्टंटबाजी अब मुश्किलें खड़ी कर रही है। सिडकुल थाना पुलिस ने ऐसे तीन युवकों को पकड़ लिया जो मोटरसाइकिल को खतरनाक तरीके से मॉडिफाई कर सड़कों पर स्टंट करते थे और उसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते थे। पुलिस ने युवकों की दो बाइक सीज कर सोशल मीडिया से सभी वीडियो डिलीट करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार, सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि रामधाम कॉलोनी शिवालिक नगर के कुछ युवक सड़कों पर स्टंटबाजी कर रहे हैं और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को चिन्हित किया।

पकड़े गए युवकों की पहचान अक्षय पाल पुत्र नरेश कुमार (30 वर्ष), निखिल पाल पुत्र जसवीर पाल (25 वर्ष) और ईशु कश्यप पुत्र मनोज कुमार कश्यप (25 वर्ष), सभी निवासी रामधाम कॉलोनी, शिवालिक नगर थाना रानीपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी दो मॉडिफाइड बाइक सीज कर दी हैं।

पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने और लोकप्रिय होने के लिए बाइक से खतरनाक स्टंट की वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी स्टंट वीडियो डिलीट करवाईं। तीनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इस तरह की स्टंटबाजी खुद की और दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकती है। हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न हों और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

