हरिद्वार, 16 नवंबर। हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार सुबह सवेरे एक जंगली हाथियों का झुंड गाड़ोवाली गांव में घुस आया। झुंड में शामिल 7 हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं गांव में जंगली हाथियों को देखकर ग्रामीणों में भी अफरा तफरी मच गई। काफी देर तक जंगली हाथी किसानों के खेतों में भाग दौड़ करते रहे। कई किसानों की फैसले भी हाथियों ने रौंद डाली।
सूचना मिलते ही हरिद्वार वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। हाथियों को फिर से जंगल में खदेड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद फिर से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया।
रोजाना जंगली हाथी आने और फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर ग्रामीणों में रोष भी देखा गया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को फिर से जंगल की ओर खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने के लिए अलग से एक टीम तैनात की गई है।