हरिद्वार। आजकल युवाओं में इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने की होड़ इस कदर बढ़ चुकी है कि वे अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक युवक ने मॉडिफाईड बाइक से स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने लगा। पुलिस को ग्राम बढ़ेरी राजपूतान के कुछ नागरिकों से सूचना मिली कि यह युवक मॉडिफाइड बाइक से तेज रफ्तार में स्टंट करता है और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया और युवक शाहरुख पुत्र फुरकान, निवासी ग्राम बढ़ेरी राजपूतान को एक मॉडिफाइड स्पलेंडर बाइक के साथ पकड़ लिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि बाइक पर नंबर प्लेट तक नहीं थी और उसका डिजाइन भी बदला गया था। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए लगातार स्टंट की वीडियो बनाकर अपलोड करता था।
पुलिस ने युवक से उसके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी स्टंट वीडियो डिलीट कराए और बाइक को मौके पर सीज कर दिया। साथ ही युवक से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई और भविष्य में इस तरह की गलती न करने की चेतावनी दी गई।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी से दूर रहें और यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। ऐसी गतिविधियाँ न सिर्फ कानूनन अपराध हैं, बल्कि खुद की और दूसरों की जान के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं।