हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने को फैले पहले भ्रम पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम नहीं बदला जा रहा है। स्टेडियम के नाम को लेकर केवल भ्रम फैलाया जा रहा था। वंदना कटारिया और मनोज सरकार जैसे खिलाड़ी प्रतिभावान युवा हैं और इन्होंने बहुत अच्छा काम किया इसलिए उनका नाम राज्य के अंदर लगातार जाना चाहिए। ऐसे खिलाड़ियों के लिए युवाओं और राज्य के लोगों के लिए है हमेश प्रेरणा बनी रहनी चाहिए। इसलिए उनके नाम पर बने स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम परिवर्तन का कोई विषय ही नहीं है।
वंदना कटारिया और मनोज सरकार राज्य के प्रतिभावान युवा हैं – सीएम धामी
हेलीपैड पर दर्जाधारी देशराज कर्णवाल ने कहा कि कांग्रेस स्टेडियम के नाम पर बेवजह की राजनीति कर कर भ्रम फैला रही है। पहले वंदना कटारिया और अब खुद मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर भ्रम को दूर कर दिया है। देशराज कर्णवाल ने कहा कि कांग्रेस बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाला काम कर रही है। उनके पास अब यही रह गया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस भाजपा के शोरूम पर बैठकर टाइम पास न करें बल्कि क्षेत्र में जाकर जनहित के कार्य करे।

बता दे कि शनिवार को वंदना कटारिया ने भी दर्जधारी देशराज कर्णवाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया था कि उनके नाम पर बने स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है।