रुड़की, हरिद्वार। अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस सोमवार दोपहर को अचानक उस समय रुक गई जब उसके एक कोच के पहियों से धुआं उठने लगा। यह घटना रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सफरपुर गांव के पास हुई, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन गांव में ही खड़ी रही।

जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार दोपहर लगभग दो बजे जनसेवा एक्सप्रेस जब इकबालपुर रेलवे स्टेशन पार कर रही थी, तभी ट्रेन के एक कोच के पहियों से अजीब आवाज आने लगी और धुआं उठने लगा। रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया।
ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्री घबराकर ट्रेन से नीचे उतर गए और रेलवे ट्रैक से दूर जाकर खड़े हो गए। कुछ देर तक भगदड़ जैसी स्थिति रही, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। यात्रियों को यह भी समझ नहीं आया कि ट्रेन रुकी क्यों है। बाद में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कोच के ब्रेक ब्लॉक चिपक गए थे, जिससे पहियों में रगड़ के कारण धुआं उठा।

रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ब्रेक को ठीक किया गया। इसके बाद ट्रेन को पुनः रवाना कर दिया गया। गनीमत रही कि घटना रिहायशी इलाके के पास हुई और समय रहते गेटमैन और लोको पायलट ने स्थिति पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। फिलहाल कोच की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।