हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 23 वीं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन हो गया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चार दिवसीय चैंपियनशिप में हरिद्वार जनपद के अलग अलग क्षेत्रों के करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
अंडर 17 महिला सिंगल वर्ग में अदिति चौहान ने पहला और स्नेहा धनगर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 में अंशिका ने पहला और छाया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन महिला एकला वर्ग में आस्था बोरे पहले और ऋषिका अरोरा दूसरे स्थान पर रही। अंडर 17 महिला डबल वर्ग में मिशिका और छाया ने बाजी मारी। जबकि ओपन महिला डबल वर्ग में प्रियांशी भंडारी और मुस्कान सैनी ने मेडल जीता। अंडर 17 मिक्स डबल में वेदांत और लिसा ने जीत हासिल की जबकि अंडर 19 मिक्स डबल में कृष्णा और अदिति चौहान ने मेडल जीते।

ओपन मिक्स डबल में वासु और संगीता ने मेडल जीते। इसके अलावा अंडर 19 पुरुष डबल में वेदांत और आराध्य ने फाइनल जीता। ओपन डबल में उमंग और विराट ने बाजी मारी। अंडर 17 पुरुष सिंगल वर्ग में शौर्य ने मेडल जीता। जबकि ओपन पुरुष वर्ग में हिमांशु सैनी जबकि अंडर 17 पुरुष डबल वर्ग में पार्थ और रणवीर ने बाजी मारी।

उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन भी किया। “उन्होंने कहा कि चार दिन तक चली प्रतियोगिता में सभी बच्चों में अनुशासन देखा गया और उनके परिजनों ने भी उन्हें बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि जैसे अल्मोड़ा से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं वह चाहते हैं कि हरिद्वार से भी ऐसी ही प्रतिभाएं आगे बढ़ें। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का बनाने का उद्देश्य केवल धन कमाना नहीं है, बल्कि यहां खिलाड़ियों की नई फसलें तैयार करना है। इसके लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट किया जा रहा है।”

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आशुतोष शर्मा, संयुक्त सचिव गौरव गुप्ता, सिद्धम् गुप्ता, भारत भूषण, विवेक मिश्रा, राजेश मल्हा, चिराग सिंह और उमंग कौशिक उपस्थित रहे।