हरिद्वार, संवाददाता। खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला गांव में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही कुछ दबंगों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आरोप है कि हमलावरों ने नरपाल शर्मा के मकान पर गोलियां बरसाईं। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना तो नहीं है, लेकिन पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित परिवार के मुताबिक हमला रात करीब 12 बजे हुआ। उस समय नरपाल शर्मा अपने परिवार के साथ घर के अंदर था और दरवाजे बंद थे। तभी गांव के ही दूसरे पक्ष के 20 से 25 लोगों ने एकजुट होकर घर को घेर लिया और दरवाजे पर तमंचों और बंदूकों से कई राउंड फायरिंग की। पीड़ित पक्ष के आर्यन और मितलेश का कहना है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से घर पर गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि सभी लोग घर के अंदर सुरक्षित थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
घटना के पीछे गांव के ही तुषार और नरपाल के परिवार के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले भी कहासुनी और झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार बात गोलियों तक पहुंच गई।

पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए आरोपी
गोलियों की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। कई ग्रामीणों ने आनन-फानन में खानपुर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तमंचों के कई खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव के ही नरेश ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इस गांव में ऐसी वारदात नहीं देखी। रात में तड़ातड़ गोलियां चलती रहीं। बच्चों और महिलाओं में भय का माहौल बन गया है।